भागलपुर, जनवरी 23 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपट्टामार गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से छीने गए आठ एंड्रॉयड मोबाइल और एक अपाची बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी विनोद पासवान का 23 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पासवान, अर्जुन प्रसाद सिंह का 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार सिंह तथा वार्ड संख्या 16 निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मछली व्यवसायी रौशन कुमार अपने व्यवसाय की आड़ में चोरी के मोबाइल खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम गठित कर गश्ती वाहन के माध्यम से...