भागलपुर, सितम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेला में हथियार लहराते एवं दुकानदारों से रंगदारी वसूल करने के आरोप में दो युवकों को चम्पानगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चम्पानगर वार्ड नंबर दो निवासी सुभाष ऋषि एवं लंकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस एवं 13 खोखे बरामद किए हैं। बुधवार को अपने कार्यालय एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि चंपानगर में 13 से लेकर 15 सितंबर तक जीऊतिया मेला लगा हुआ था। इसी बीच हथियार लहराते एवं दुकानदारो से रंगदारी वसूल करते दो युवकों का वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ। वीडियो के सत्यापन के उपरान्त पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक पुलिस को इनका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। हालांक...