भागलपुर, दिसम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध प्रमाण पत्र के सहारे दाखिला लेने आए छात्र को बेरा जांच के लिए पुलिस पटना ले गई है। पटना के आईजीएमएस में छात्र की शारीरिक स्थिति की जांच के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी वह कोर्ट की अनुमति से मेडिकल रिमांड पर है। जांच रिपोर्ट में अगर छात्र की दिव्यांगता की पुष्टि नहीं होती है तो उसे और भी पूछताछ से गुजरना होगा। बताया जा रहा है कि दाखिले के लिए काउंसिलिंग को पहुंचे छात्र एवं सहयोगी के पकड़े जाने के बाद पैरवी के लिए आए हाई- प्रोफाइल फोन कॉल से पुलिस के पदाधिकारियों के होश फाख्ता हैं। कॉलर ने अपने को किसी बड़े नेता का परिचित बताकर पुलिस के विभिन्न पदाधिकारियों को फोन कर छात्र एवं सहयोगी को छोड़ देने की पैरवी की थी। जिससे मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए...