भागलपुर, फरवरी 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। मुंगेर से हथियार मंगा कर पूर्णिया में सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह में शामिल एक तस्कर को एक देसी कट्टा व आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सरसी निवासी बेचन झा पिता शैलेंद्र झा के रूप में हुई है। सरसी पुलिस ने तस्कर के पास से दो मोबाइल फोन एवं तस्करी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एक ऑल्टो कार को भी जब्त किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर के तार मुंगेर से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। पुलिस की पकड़ में आया तस्कर मुंगेर से हथियार मंगा कर पूर्णिया जिले में सप्लाई करता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस के समक्ष तस्कर गिरोह एवं उसमें शामिल अन्य तस्करों का भी खुलासा किया है। हथियार तस्करी से संबंधित कई अहम राज पुलिस के समक्ष उगले हैं। पुलिस...