भागलपुर, फरवरी 26 -- पूर्णिया। महाशिवरात्रि पर जिले भर के विभिन्न शिवालियों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को शिवरात्रि के दिन अहले सुबह शिवालयों के पट खुलते ही विभिन्न शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूर्णिया के धीमेश्वर धाम एवं वरुणेश्वर धाम में हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे। इस दौरान शिवालियों में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...