भागलपुर, जुलाई 2 -- पूर्णिया। प्रखंड डगरूआ के तत्कालीन मध्याह्न भोजन के प्रखंड साधन सेवी द्वारा शिक्षकों से वसूली वायरल वीडियो के मामले में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच कराई गई। समिति द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन में दिनेश कुमार रजक को दोषी ठहराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कुमार को सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) मध्याह्न भजन योजना द्वारा आदेश निर्गत कर रजक को सेवा मुक्त कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि मध्याह्न भोजन योजना में किसी भी स्तर पर कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मियों पर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...