अररिया, अक्टूबर 28 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। द्वितीय चरण में पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान होना है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजन की सुविधा के लिए भूतल पर मतदान केंद्र है। स्वच्छता और सुविधा को ध्यान में रखा गया। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगजन और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है। सभी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था और शाम तक भी सुरक्षित मतदान के लिए प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदाताओं के...