भागलपुर, अगस्त 10 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी-बिहारीगंज सड़क मार्ग पर रामनगर फरसही पंचायत अंतर्गत जीवछपुर गांव में बोलेरो की ठोकर से घायल युवक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जीवछपुर वार्ड दो निवासी तरुण कुमार दास पिता स्वर्गीय केदार दास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि मेरा भाई तरुण कुमार शनिवार रात्रि 10:00 बजे खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद तरुण कुमार दास सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि तरुण रक्षाबंधन में राखी बंधवाने घर आया था। वह सुपौल जि...