भागलपुर, जून 26 -- पूर्णिया। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी बीएड 2025 का 28 मई को आयोजन किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम नौ जून को प्रकाशित किया गया था। परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दस बीएड महाविद्यालयों में एनसीटीई से स्वीकृत सीटों के विरूद्ध नामांकन होना है। इस प्रक्रिया में 29 जून तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू है। काउंसिलिंग के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन होगा, जिसकी तिथि 16 से 29 जून तक निर्धारित है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दस बीएड कॉलेज है, जहां कुल सीटों की संख्या 1100 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...