भागलपुर, मई 30 -- रूपौली, एक संवाददाता। बिजली करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका भौवा परवल पंचायत के नया टोला टोपरा निवासी 45 वर्षीय पुरण देवी थी। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि टीन के पूजा घर में बिजली का करंट आ गया था। मृतका का हाथ सटते ही जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...