भागलपुर, जनवरी 1 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर के दुर्गा मंदिर परिसर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों द्बारा समारोह आयोजित कर बनारस के तर्ज पर महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर में 3100 मिट्टी के दीये भी जलाए गए। इस उत्सवी माहौल में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर धाम के चर्चित पंडितों द्बारा मंगला आरती की गयी। दिव्य दर्शन के लिए आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव और माँ शेरावाली के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर देखा गया। लोग घंटों इंतजार कर महाआरती का दिव्य दर्शन करते रहे। आयोजकों द्बारा भक्तों के लिए प्रसाद रुप में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया ...