भागलपुर, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रसव के बाद जच्चा की मौत पर परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। परिजनों का आक्रोश यही शांत नहीं हुआ। वे सड़क पर उतर आए और बिहार टाकीज रोड को जाम कर दिया। परिजनों के हंगामे की सूचना पर फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी पुलिस के साथ विभिन्न थानों की पुलिस वहां पहुंची और परिजनों का मान- मनौव्वल करती रही। परिजनों का कहना था कि अररिया जिले के जमुआ गांव वासी 32 वर्षीय चांदनी ठाकुर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने सिजेरियन से प्रसव कराने की सलाह दी। डाक्टर की सलाह पर परिजनों ने मंगलवार को उसे भर्ती कराया। ऑपरेशन के जरिए प्रसव हुआ। मंगलवार रात तक सब कुछ ठीक रहा। बुधवार को डाक्टर ने मरीज को हायर सेन्टर रेफर कर दिया। परिजन उसे जीएमसीएच ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दि...