भागलपुर, फरवरी 2 -- पूर्णिया। 10 व 11 फरवरी को शहर के प्रेक्षागृह में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी -सह- प्रतियोगिता की जा रही है। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमंडल स्तर के किसानों को बुलाया गया है और अनुरोध किया गया है कि इस प्रतियोगिता में अधिक संख्या में भाग लें। इसमें पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000, तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 एवं विशिष्ट पुरस्कार 5000 रूपया दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...