भागलपुर, अगस्त 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर मेडिकल और पुलिस प्रशासन के बीच अक्सर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं। रिपोर्ट में देरी का मामला उठने के बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के आदेश के आलोक में बुधवार को राजकीय चिकित्सा विद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) पूर्णिया के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य, पोस्टमार्टम विभागाध्यक्ष, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, डीएसपी साइबर क्राइम एवं संबंधित थाना के थानाध्यक्षों द्वारा भाग लिया गया। विभिन्न आपदाओं से मृत व्यक्तियों के और डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉ़नीटरिंग कमेटी की बैठक में उठे मामले के तहत लंबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सूची सम्बंधित थानाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। राजकीय चि...