भागलपुर, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 के पुनर्मूल्यांकन में पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का 20 जून को साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। साक्षात्कार के पूऊ अभ्यार्थियों के शैक्षणिक अभिलेखों का पूर्णिया विश्वविद्यालय सत्यापन करेगा। साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय ने ऐसे 102 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। साथ ही अभ्यार्थियों को नियत समय पर पहुंच कर साक्षात्कार में सम्मिलित होने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। साक्षात्कार में शामिल न हो पाने की स्थिति में परीक्षार्थी ही होंगे जवाबदेह पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने साक्षात्कार को लेकर...