भागलपुर, अप्रैल 24 -- पूर्णिया। पूर्णिया में 30 अप्रैल तक कैंप लगाकर कर लगान निर्धारण किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति जिनके जमाबंदी में लगान निर्धारण नहीं किया गया है अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व में जाकर अपने भूमि का लगान निर्धारण करवा सकते हैं। ये लगान निर्धारण/अपडेशन कैंप सभी अंचलों में चलाया जा रहा है। जहां वैसे लोग जिनका लगान ऑनलाइन जमाबंदी में अद्यतन नहीं है वो भी आवेदन देकर अपना लगान निर्धारण अद्यतीकरण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...