भागलपुर, दिसम्बर 25 -- पूर्णिया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ीं महत्वपूर्ण सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 दिसंबर को पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री-सह-मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा करेंगे। आर्ट गैलरी पूर्णिया में पहली पाली में आम जनता से संवाद और दूसरी पाली में राजस्व कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में होगी। शिकायतकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक अंचलवार किया जाएगा। आवेदन के साथ अपना नाम, स्पष्ट पता और मोबाइल नंबर जरूर डालने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...