भागलपुर, अगस्त 10 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को 1100 की बढ़ी हुई दर से पेंशन राशि खाते में हस्तांतरित की गयी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे बिहार में किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का उत्सवपूर्ण आयोजन रविवार को महानंदा सभागार समाहरणालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा वयोवृद्ध पेंशनधारियों का सम्मान के साथ स्वागत किया गया एवं उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्णिया जिले में कुल 3,30,066 लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 36,79,00,300 रुपए की राशि भेजी गई है। यह राशि जुलाई 2025 महीने के लिए है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूर्णिया जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर...