भागलपुर, जनवरी 30 -- पूर्णिया। तकनीकी शब्दावली इतिहास एवं संस्कृति पर पूर्णिया कॉलेज में गुरूवार से राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार शुरू होगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो गिरीश नाथ झा जहां शिरकत करेंगें, वहीं इतिहासकार प्रो रत्नेश्वर मिश्र बीज वक्तव्य देंगें। राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार की सफलता के लिए पूर्णिया कॉलेज में तैयारी जोरशोर के साथ चल रही है। संगोष्ठी में भाग लेने के लिए अब एक सौ से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। संगोष्ठी पूर्णिया कॉलेज के सेमिनार हॉल में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय उच्चतर शिक्षा विभाग भारत सरकार व पूर्णिया कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...