भागलपुर, अक्टूबर 27 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। छठी मैया की जय। छठी मैया के जयकारे के साथ टेकऑफ और लैंडिंग। पूर्णिया एयरपोर्ट पर आज खुशी का पारावार नहीं रहा। पूर्णिया आज एक साथ देश के दो बड़े महानगरों दिल्ली और हैदराबाद से जुड़ गया। छठ के मौके पर एक साथ डबल तोहफा। सीमांचल जहां साउथ से कनेक्ट हो गया, वहीं अब दिल्ली भी दूर नहीं..करीब हो गया। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 26 अक्टूबर का दिन हमेशा के यादगार रहेगा। दिल्ली से 10.50 में रवाना हुई इंडिगो की एयर बस 12.50 बजे पूर्णिया पहुंची। फिर यहां से 1.50 में यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसी तरह हैदराबाद से इंडिगो की एयर बस यहां दोपहर 2.25 में पहुंची। इसके बाद 3.25 में यहां से हैदराबाद के लिए रवाना हुई। सीमांचल और कोसी के लोगों को तो मानो वर्षों पुराना सपना साकार हो उठा। यात्रियों ने क...