भागलपुर, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग के तत्वाधान में 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि सेवा पर्व के दौरान स्वदेशी अपनाओ अभियान को शामिल किया गया है। स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत बिहार राज्य में स्वदेशी उत्पादों को सभी लोगों तक उपलब्ध कराने तथा उपयोग करने को प्रोत्साहित किये जाने की योजना है। जिसके तहत जिला स्तर पर कई कार्यक्रम क्रियान्वित किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र बिहार राज्य ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों तथा उसके हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों पर 21 सितम्बर से आगामी पूरे त्योहारी सीजन 31 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपरोक्त संस्थाओं के सहयोग से प्रत्येक जिला में खादी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जा...