अररिया, अक्टूबर 7 -- प्लांट पर फंदे से झूल रहा था कर्मी का शव, सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानी प्लांट के कमरे में एक कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उसका शव कमरे में फंदे से झूल रहा था। दोनों पैर जमीन को छू रहे थे। घटना केहाट थाना के न्यू सिपाही टोला की है। मृतक की पहचान केहाट थाना के शिक्षा कॉलोनी के रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में मंझला था। कुछ सालों से इस प्लांट में बतौर कर्मी वह काम कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब प्लांट के अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो युवक की फंदे से झूलती लाश देखी। इसकी तत्क्षण सूचना युवक के परिजनों को दी गई। जहां मृतक की मां एवं उसकी भाभी समेत परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उसकी भाभी ने कहा कि युवक ...