भागलपुर, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अनुदानित दर पर पशुपालकों को देसी नस्ल की गाय और दुधारू भैंस मिलेगी। इसके लिए सरकार ने पशुपालन हित में निर्देश जारी किया है। पशुपालन विभाग और गव्य विभाग को इसका टास्क मिला है। समग्र विकास योजना के तहत उन्नत नस्ल की गाय और भैंस भी दी जाएगी। सरकार के इस अभियान से पूर्णिया जिला एक बार फिर दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा और जिसके तहत खासकर युवा किसानों को रोजगार बढ़ाने के लिए डेयरी फार्म स्थापित करवाया जाएगा। इसके लिए 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने की डेडलाइन रखी गई है। दरअसल जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक व दो भैंस पर आधारित डेयरी फार्म खोले जाएंगे। इस योजना को गव्य विकास विभाग द्वारा समग्र भैंस पालन योजना के तहत स्व...