भागलपुर, मई 30 -- बनमनखी। किसानों की आय बढ़ाने बनाने के लिए कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आगामी 12 जून तक बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर लगाकर किसानों को जागरुक किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव के छोटे किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना तथा अभियान के तहत खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने, नई कृषि तकनीक से खेती करने, सभी कृषी योजनाओं एवं अनुदानों की विस्तृत जानकारी किसानों को देना है। किसानों से कृषि संबंधी सुझाव भी लिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप छह सूत्री अभियान शामिल हैं। इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की टीम बनाई गई है जो गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में किसान ...