भागलपुर, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में पंचायतवार अनाथ बच्चों का सर्वे होगा। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि के दृष्टिगत गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा परवरिश योजना की समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से पंचायतवार अनाथ बच्चों का सर्वे कराकर उसकी पूर्ण विवरण ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित किया गया कि सभी योग्य बच्चों को परवरिश योजना से जोड़कर ससमय योजना का लाभ सुलभ कराना सुनिश्चित करें। सिविल स...