भागलपुर, जून 20 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन शाखा से संबंधित कार्यों को समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के आलोक में सभी तैयारियों को पहले से ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सीएपीएफ के आवासन हेतु स्थलों को त्वरित गति से चिन्हित कर ससमय प्रतिवेदन जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आपदा में मृत व्यक्तियों के मृत्यु अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लंबित मामलों की समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को इसे त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश द...