भागलपुर, अक्टूबर 5 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थानाक्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया। लड़की की मां ने मीरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की मां का कहना है कि बीते दो अक्टूबर को शाम करीब चार बजे उनकी बेटी दुर्गा पूजा मेला देखने बहेलिया स्थान गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि तीन अक्टूबर को मोबाइल कॉल जांच करने पर एक संदिग्ध नंबर मिला। जब उस नंबर पर कॉल किया गया तो ट्रू कॉलर पर राहुल कुमार का नाम दिखा। परिजनों ने जब राहुल से बात की तो उसने कहा कि शाम में बात करवा देंगे लेकिन बाद में उसका फोन बंद हो गया। फिर दोबारा बातचीत होने पर उसने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो लड़की को जान से...