भागलपुर, जनवरी 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत तेलियारी गांव में नशेड़ियों ने एक किसान के खेत में लगी मक्का एवं केला की फसल काटकर बर्बाद कर दिया है । पीड़ित किसान संजय कुमार ने इस संबंध में भवानीपुर थाना में एक नामजद तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान संजय कुमार ने बताया कि तेलियारी गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के बगल में लंबे समय से नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है। इसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भवानीपुर पुलिस से की थी। पीड़ित किसान ने बताया कि शिकायत से आक्रोशित होकर नशेड़ी प्रवेश साह ने कई लोगों के समक्ष उन्हें धमकी दी थी कि इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसने बताया कि गुरुवार की रात प्रवेश साह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके खेत में लगी मक्का एवं ...