भागलपुर, सितम्बर 7 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत किशनटोली गांव के समीप शनिवार को कोसी नदी में डूबने से एक युवक की मौत के दूसरे दिन उसका शव बरामद हुआ। स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ टीम ने देर शनिवार देर शाम तक शव का खोजबीन करते रहे लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन रविवार को शव बरामद किया गया। सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणी वार्ड नंबर 2 निवासी कुमोद पंडित का 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार अपने दोस्त के पास किशनटोली गांव आया था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने के दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गया। इस दौरान दो युवक नदी में डूबे थे, जिनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन मिथुन लापता हो गया। रविवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने किशनटोली लिबरी कोसी नदी के बगल से जाने वाली नहर किनारे शव देखा गया। मृतक मिथुन कुमार स्नातक का छात्...