अररिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रशासनिक कामकाज पहले की तरह चुस्त-दुरुस्त हो गया है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अधिप्राप्ति कार्य से संबद्ध सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति कार्य संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी से आवश्यक समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों का अधिप्राप्ति कार्य हेतु निबंधन कराना सुनिश्चित सुनिश्चित करें। क्रय धान की मिलिंग के लिए जिला टास्क फोर्स से मिलों के चयन एवं भौतिक निरीक्षण का कार्य अविलंब पूर्ण करने और किसानों को डिस्ट्...