सुपौल, अगस्त 5 -- पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय में सेकंड मेरिट लिस्ट के आधार पर आज अंतिम दिन नामांकन होगा। दूसरे मेरिट लिस्ट के कुल 4283 छात्र-छात्राओं में सोमवार तक 2316 छात्र-छात्राओं का आवंटित कॉलेजों में एडमिशन हो चुका है। दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे छात्र-छात्राएं, जो एडमिशन नहीं करा पाए हैं, उन्हें नामांकन कराने के लिए तिथि में विस्तार कर मंगलवार तक का मौका दिया गया है। इसके उपरांत 10 अगस्त को विश्वविद्यालय के द्वारा तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए रिक्त सीटों की घोषणा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...