भागलपुर, जुलाई 27 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा और सुपौल के कुख्यात एक अपराधी को जानकीनगर थाना पुलिस ने दो पिस्टल और तीन कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा अपराधी बाइक छोड़कर भागने में सफल गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी चंदन ठाकुर के निर्देशानुसार बीती रात सघन वाहन चेकिंग एवं विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत मिरचाईबाडी भित्ताटोला मनोज साह के पोखर के पास अररिया के अपराधी पूर्णिया में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षि...