भागलपुर, नवम्बर 23 -- हरदा, एक संवाददाता। नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहुआ पश्चिम के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय संत कबीर अध्यात्म बोध सत्संग रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सत्संग के दौरान संत अभय बाबा ने कहा कि आत्मा अमर है और मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि सत्संग मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलना सिखाता है। गुरू ही आत्मा और परमात्मा का वास्तविक ज्ञान देते हैं। संत अभय बाबा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम ने भी मानव रूप में जन्म लेकर गुरू की शरण में जाकर पुरुषार्थ को प्राप्त किया और मानवता को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। संत कबीर के जीवन, विचार और अध्यात्म पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्संग के दौरान भजन, ...