भागलपुर, नवम्बर 28 -- पूर्णिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 28 नवम्बर से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 28 एवं 29 नवम्बर तक चलेगा। इस उत्सव में जिला के युवा कलाकारों और विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र छात्राएं अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...