भागलपुर, सितम्बर 21 -- कसबा। दुर्गा पूजा के अवसर पर कसबा में विभिन्न पंडालों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को कसबा थाना क्षेत्र के पंडालों का अग्निशमन विभाग ने निरीक्षण किया।अग्निशमन विभाग ने कसबा चांदनी चौक, मदारघाट और स्टेशन मुहल्ले में निर्माणाधीन पंडालों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पंडालों में अग्नि सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की जांच की गई। सभी पूजा कमेटियों को पर्याप्त अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की बाल्टियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन कर्मी अनूप कुमार ने कहा कि पंडालों के चारों तरफ चार-पांच मीटर खुला स्थान होना चाहिए। पानी के ड्रम या बाल्टियों को केवल अग्निशमन के लिए सुरक्षित रखा जाए और किसी अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल न किया जाए। उनका कहना था कि आधा पानी प...