भागलपुर, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केहाट थाना के ठीक सामने एक दुकान का ताला तोड़ चोरों ने कैश सहित हजारों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार की पहचान विश्वरंजन कुमार के रूप में हुई है। दुकानदार ने बताया कि वह एप के जरिए रूपये की लेनदेन करते हैं। साथ ही दुकान पान मसाला आदि रखता है। शनिवार रात काउंटर में करीब 75 हजार कैश छोड़कर दुकान बढ़ाकर वे लोग घर चले गए। रविवार सुबह बगल के दुकानदार ने उन्हें फोन के जरिए जानकारी दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। दुकान आया तो देखा कि काउंटर टूटा हुआ था एवं इससे कैश सहित दुकान से पान मसाला आदि की पुरिया गायब थे। मामले की जानकारी केहाट थाना को दी गई, जहां पुलिस पदाधिकारी आए और दुकान के बाहर से पूछताछ कर चले गए। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने दुकान से कैश की चोरी पर संदेह जताते हुए मामले...