भागलपुर, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) के मार्गदर्शन में गुरुवार को पूर्णिया जिला के सभी प्रखंडों के आँगनबाड़ी केन्द्रों पर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के नेतृत्व में आँगनबाड़ी सेविकाओं के सहयोग से पोषण-माह अन्तर्गत कार्यक्रम के साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाता को उनके वोट के महत्व को समझाया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि हर वोट हर भागीदारी हर आवाज लोकतंत्र की नींव को मज़बूत बनाती है। दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केन्द्रों पर सुगमता से पहुँच के लिए रैंप और व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है।...