भागलपुर, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिपालय मानसिक स्वास्थ्य एवं विकलांग पुनर्वास संस्थान पूर्णिया द्वारा बाल विकास परियोजना पूर्णिया सदर के सहयोग से दिव्यांगों की पहचान एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र के लर्निंग सेंटर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का संचालन संस्थान के निदेशक डॉ. एके रमण ने किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता के प्रमुख कारणों में माता-पिता के बीच विवाद, विवाह में रक्त संबंध, प्रसव के समय जटिलताएं, गर्भावस्था के दौरान मां की मानसिक स्थिति और टीकाकरण की कमी जैसे अनेक कारक शामिल हैं। इन सभी को रोकने के लिए संस्थान द्वारा नियमित जनजागरूकता अभियान और प्रशिक्षण दिए जाते हैं। डॉ. रमण ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ...