भागलपुर, मार्च 12 -- पूर्णिया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ''सम्बल अंतर्गत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग यथा हस्त चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन मार्च से 20 मार्च तक प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अमौर में 12 मार्च को शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन संबंधित प्रखण्ड परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...