भागलपुर, अक्टूबर 5 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। रूपेश्वरी ओपी थानाक्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन किसानों के घरों में ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की संपत्ति, 25 हजार रुपए नकद और मोबाइल की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात रूपौली दक्षिण पंचायत के रामजानी गांव वार्ड संख्या दो में हुई। गृहस्वामी धनंजय कुमार, पिता दिनेश मंडल ने बताया कि रात में परिवार के साथ बरामदे पर सोए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर तीन बक्शे और ट्रक में रखे जेवरात, कपड़े समेत लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली। इतना ही नहीं चोर जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड भी ले गए। सुबह जब वे उठे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच, पास के किसान कुंदन कुमार, पिता स...