भागलपुर, जनवरी 11 -- बायसी। डगरुआ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना थाना से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर एक बंद घर में हुई, जहां आधा दर्जन आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने जान बचाने के लिए आरोपियों के ही मोबाइल से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पीड़िता का कहना है कि शनिवार की शाम करीब सात बजे नेवालाल चौक पूर्णिया के समीप से एक चार चक्का वाहन पर सवार लोगों ने जबरन पकड़ कर वाहन में बैठा लिया और डगरूआ लेकर चला गया। इसके बाद वहां एक बंद घर में डांस करवाया। फिर बारी-बारी कर छह लोगों ने उसके साथ मार-पीटकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद पांच लोग वहां से बाहर निकल कर कमरे में बाहर से लगाकर चल दिए, जबकि एक व्यक्ति कमरे में ही रह गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ...