भागलपुर, दिसम्बर 12 -- धमदाहा,एक संवाददाता। राशन लेने के लिए घर से कोटा जा रही एक 50 वर्षीय महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरदेला पंचायत के तरौनी मुस्लिम टोल के मोहम्मद मसले उद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी दुखनी खातून गांव की अन्य महिला के साथ टेंपो पर सवार होकर बरदेला के डीलर पृथ्वी चंद महतो के यहां राशन लेने के लिए जा रही थी। बरदेला से धमदाहा आ रही धान लदा हुआ एक ट्रैक्टर ने फुटकाही के समीप टेंपो में टक्कर मार दिया। इस घटना में दुखनी खातून ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिसे घसीटते हुए ट्रैक्टर कुछ दूर तक लेकर चला गया। बाद में परिवार के लोग आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई । इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताय...