भागलपुर, जुलाई 11 -- पूर्णिया। टेटगामा टोला के अधिकांश लोग फरार हैं। ऐसे में उनके द्वारा लावारिस छोड़े गए पशुओं के भूखे रहने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया को टेटगामा टोला जाकर स्थिति की जांच करने एवं पशुओं को आवश्यकतानुसार चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। टेटगामा टोला में पशुओं की देखभाल के लिए मजदूरों एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कर्मियों के द्वारा लगातार स्थल पर उपस्थित हो कर पशुओं की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद स्वयं डॉक्टर तथा कर्मियों की पूरी टीम के साथ टेटगामा टोला में पशुओं को लगातार पशुचारा एवं पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...