सुपौल, जुलाई 15 -- पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के वार्ड 10 टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या के आठ दिन बीत चुके हैं। कांड के आरोपियों पर पुलिस ने दबिश बढ़ाई है। 23 में से 18 नामजदों के खिलाफ न्यायालय से अरेस्ट वारंट लिया गया है। -फरारी की स्थिति में आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती होगी। इस मामले में अब तक दो प्राथमिकी एवं दो अप्राथमिकी यानी कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी ही हो पायी है। मुफस्सिल थाना के टेटगामा में हुए नरसंहार मामले में 23 नामजद एवं 150- 200 अज्ञातों पर केस दर्ज किया गया है। परिवार के एक मात्र चश्मदीद 17 वर्षीय सोनू उरांव के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 190, 191(1), 191(2), 118(1), 118(2),126(2), 103(2) एवं 238 के अनर्त्गत मुफस्सिल थान...