भागलपुर, नवम्बर 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में छात्राओं के लिए शीघ्र गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा शुरू होगी। यह निर्णय महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जीएलएम बनमनखी में महाविद्यालय विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्राचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा भौतिक विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. संतोष कुमार सिंह, प्रो. डॉ. शंभू लाल वर्मा, डॉ. गिरधारी हजरा, संतोष कुमार सुमन आदि शामिल हुए। बैठक में महाविद्यालय के समग्र विकास हेतु विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से गर्ल्स हॉस्टल को शी...