भागलपुर, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया। विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण नौ अक्टूबर तक छह केंद्रों पर आयोजित किया गया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल करा कर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। गौरतलब हो कि चुनाव कार्य के निर्वाचन संचालन के लिए कुशल कर्मियों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। जिला में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए कुल 301 कुशल मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। जिनके मार्गदर्शन में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी कर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया गया साथ ही उनके बीच मतदान के लिए फॉर्म 12 का भी वितरण किया गया। जिले में चुनाव कार्य के लिए चिन्हित 23246 मतदान कर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...