अररिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा जिला स्कूल पूर्णिया में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कमरों में भ्रमण कर प्रशिक्षण दे रहे मास्टर प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला स्कूल में प्रस्तावित इवीएम वज्रगृह का भी निरीक्षण किया गया। संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य का अनुश्रवण करें। नोडल पदाधिकारी वज्रगृह को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। ‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...