भागलपुर, नवम्बर 23 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे जलालगढ़ सीमा स्थित काली मंदिर और पुराने पेपर मिल के पास गिट्टी से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। संयोग से हादसा बड़ा होने के बावजूद ट्रक चालक नयरुल शेख सुरक्षित बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। चालक ने बताया कि ट्रक झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लेकर जलालगढ़ में अपना ट्रेडर्स के पास पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि सुबह अधिक थकान और झपकी लग जाने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद ट्रक पलट गया। घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जिसके बाद सहायता पहुंची और वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...