भागलपुर, नवम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जंक्शन से दोपहर 2.30 बजे जनहित एक्सप्रेस खुलने के बाद रात 8.30 बजे तक कोई ट्रेन न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छह घंटे की इस लंबी खामोशी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने-जाने वाले लोग घर लौटने के लिए मजबूरी में महंगी बस सेवाओं का सहारा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बनमनखी, जानकीनगर, सरसी और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रोजाना जिला मुख्यालय आते हैं। कोर्ट-कचहरी, डीएम और एसपी कार्यालय, बैंक मुख्यालयों, शिक्षा संस्थानों, प्रतियोगिताओं और अन्य सरकारी कार्यों के सिलसिले में इनकी आवाजाही बनी रहती है। लेकिन दोपहर बाद कोई ट्रेन उपलब्ध न होने से उन्हें बसों का सहारा लेना पड़ता है, जिसका किराया ट्रेन से कई गुना अधिक है। स्थानीय यात्रियों का क...