भागलपुर, मई 8 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आयोग के फरमान के बाद चुनावी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमंडल के चारों पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला के 24 विधानसभा क्षेत्र के सात-सात यानी कुल कुल 168 बीएलओ एवं ईआरओ (कसबा एवं बहादुरगंज) का प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री द्वारा सभी बीएलओ एवं ईआरओ को गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित प्रशिक्षण प्राप्त करने और इसके बाद अपने जिलों में सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। भारत निर्वाचन आ...